गीतिका शर्मा की एमडीएलआर एयरलाइंस में अक्टूबर 2006 में उस वक्त जॉब लग गई थी, जब वह 18 साल की नहीं हुई थी। उस वक्त उसे सलेक्ट करने के पीछे खुद एयरलाइंस के मालिक गोपाल कांडा का हाथ बताया गया था बताया गया था कि जिस रूम में गीतिका का एचआर मैनेजर अरुणा चड्ढा इंटरव्यू ले रही थी। वहां सीसीटीवी कैमरा लगा था। यह सीन कांडा अपने रूम में बैठा हुआ लाइव देख रहा था। कांडा ने ही अरुणा को फोन करके गीतिका को जॉब देने के लिए कहा था। पता लगा था कि बाद में गीतिका और कांडा की नजदीकियां बढ़ गई थीं।
दिल्ली की एयर होस्टेस गीतिका शर्मा के सुसाइड नोट के बाद पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और उसके बीच रोमांटिक बातों का खुलासा हुआ। घरवालों के दावे और पुलिस के सबूत कुछ हद तक इसे लव, सेक्स और धोखे का नतीजा बता रहे हैं। फोरेंसिक जांच के लिए जब्त किए गए गीतिका के लैपटाप में गोपाल कांडा द्वारा गीतिका को लिखे गए कई रोमांटिक बातें सामने आई हैं जिन्हें ईमेल के माध्यम से भेजा गया था। वह उसे फोन करता था घर भी आता जाता था। यह मामला सामने आने के बाद कांडा को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा हालांकि उसने यह भी कह दिया कि वह गीतिका के परिवार को नहीं जानता। उधर, गोपाल कांडा ने पूरी घटना पर सफाई देते हुए बाद में कहा कि वह गीतिका और उसके परिवार को जानता हैं ।
गीतिका शर्मा खुदकुशी केस की सुनवाई कर रही दिल्ली की एक अदालत ने हरियाणा के पूर्व मंत्री और मामले के मुख्य आरोपी गोपाल कांडा पर अप्रकृतिक सेक्स का आरोप भी लगाया गया है। कोर्ट ने एयर होस्टेस गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। कोर्ट ने कांडा के खिलाफ पहली नजर में आईटी कानून और आईपीसी की धाराओं के तहत बलात्कार, अप्राकृतिक यौनाचार, खुदकुशी के लिए उकसाने, साजिश रचने और फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया है।
पुलिस का दोहरा चेहरा भी इस मामले में दिखा था। पोलिश ने कमजोर केस बनाया पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कांडा के खिलाफ ना तो बलात्कार और ना अप्राकृतिक सेक्स के आरोप दर्ज किया था, लेकिन कोर्ट ने खुद से ही इन दोनों आरोपों को भी जोड़ दिया। गौरतलब है कि एमडीएलआर एयरलाइंस में काम करने वाली 23 साल की एयर होस्टेस गीतिका शर्मा ने 5 अगस्त 2012 को अपने घर में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी। गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में कांडा और उसकी कम्पनी में काम करने वाली अरुणा चड्ढा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था। जिसके बाद हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
एमडीएलआर एयरलाइंस की पूर्व एयर होस्टेस गीतिका शर्मा (23) का परिवार उसके सूइसाइड से अभी उबरा भी नहीं था कि उनकी फैमिली पर एक और आफत आ गई। गीतिका की मां अनुराधा शर्मा ने भी पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। उनके बाद परिवार में अनुराधा के पति और उनका बेटा अंकित बचे हैं। पता लगा है कि अनुराधा ने भी उसी कमरे में फांसी लगाई है जिस कमरे में पिछले साल 4 अगस्त की रात को उनकी बेटी गीतिका ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी। परिवारवालों के मुताबिक, अनुराधा इस बात से बेहद चिंतित रहती थीं कि कहीं कांडा को बेल ना मिल जाए। उसके खिलाफ चल रहा केस कमजोर ना हो जाए। उधर, अनुराधा की आत्महत्या की खबर सुनकर गोपाल कांडा जेल में सन्न रह गया। चिंता में उसके हलक से निवाला भी नहीं उतरा। वह पूरी रात बेचैन रहा।
जिस वक्त अनुराधा ने सूइसाइड किया उस वक्त घर पर कोई नहीं था। अनुराधा जिस फ्लैट में रहती थीं, उसी फ्लैट के ऊपर उनके जेठ रहते हैं। उनके परिवार ने ही अनुराधा को जाली के गेट से देखा कि वह अपने फ्लैट के अंदर वाले रूम में पंखे से लटकी हुई थी। किसी तरह से उन्होंने दरवाजे को तोड़ा और अंदर घुसे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल मामले में छानबीन जारी है। शव को शाम करीब 7 बजे अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पता लगा है कि पुलिस को शुक्रवार शाम 5:50 बजे कॉल करके इस बारे में बताया गया। अनुराधा का बेटा अंकित 6:35 बजे घर पहुंच पाया। सूत्रों का कहना है कि अनुराधा ने दो पेज का सूइसाइड नोट लिखा है।
सूत्रों के मुताबिक, गीतिका की मां ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी मौत के लिए गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा ही जिम्मेदार हैं, जिनकी वजह से मेरी बेटी गीतिका को भी आत्महत्या करनी पड़ी। ये लोग मुझे और मेरे परिवार को लगातार परेशान कर रहे हैं। गोपाल और अरुणा बहुत प्रभावशाली लोग हैं, लेकिन इन्हें कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। मेरी मौत के बाद पोस्टमॉर्टम करने के बाद मेरी लाश को मेरे घर ना लाया जाए, बल्कि वहीं से सीधे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाए। गौरतलब है कि गीतिका ने भी मरने से पहले 2 पेज के लिखे सूइसाइड नोट में गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा को उसे मानसिक रूप से परेशान करने का दोषी बताया था। उसने अपने नोट में अंकिता नाम की एक महिला का भी जिक्र किया था। पुलिस आज तक उससे पूछताछ नहीं कर सकी है।
अगर अनुराधा के रिश्तेदारों की बातों पर भरोसा करें तो उनकी आत्महत्या के लिए कांडा के साथसाथ पुलिस भी दोषी है। उन्हें हमेशा इस बात की चिंता रहती थी कि कहीं कांडा जमानत पर छूट जाए। अनुराधा के एक रिश्तेदार सुरेश शर्मा ने बताया कि अनुराधा से उनकी कुछ दिन पहले ही बात हुई थी। वह बहुत दबाव में थीं। उन्हें इस बात की चिंता थी कि कहीं कांडा को जमानत ना मिल जाए। पुलिस के कई गवाहों के देश से बाहर चले जाने के कारण उन्हें यह डर बैठ गया था कि कहीं कांडा के खिलाफ केस कमजोर ना पड़ जाए। इसी चिंता के कारण पिछले कुछ दिनों में उनका वजन भी काफी घट गया था।
सूत्रों ने बताया कि अनुराधा ने जो सूइसाइड नोट लिखा है वह पुलिस को नहीं बल्कि उनके बेटे अंकित को मिला। नोट अलमारी में रखा गया था और हिंदी में लिखा था। पता लगा है कि उसमें अनुराधा ने लिखा है कि मैं आज गीतिका के साथ ही सो जाऊंगी। इसके साथ-साथ नोट में लिखा है कि मैं अपने बेटे अंकित और गीतिका से बहुत प्यार करती हूं। अनुराधा अपने पति और बेटे के साथ अशोक विहार फेज-3 के ब्लॉक-1 पॉकेट-बी में रहती थी।
केस और सजा
आपको ये जान कर हैरानी होगी की जब तक ये मामला मीडिया में था, तब तक इस केस में बहुत तेजी थी पर अब आरोप साबित होने के करीब दो साल बाद भी किसी को भी कोई सजा नही हुई है और न ही कोई सजा की बात करता है। इस बात का भी खुलासा हुआ था की कांडा के कई और मॉडल्स और महिलाओ से अवैध सम्बन्ध थे। एयर होस्टेस गीतिका शर्मा का परिवार इतना टूट चूका है की अब वह पुलिस और कोर्ट से कोई कोई उम्मीद भी नही रखता है।
No comments:
Post a Comment