मुरादाबाद के कोर्ट में छात्र नेताके हत्या के आरोपी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेन्द्र भूरा की सोमवार को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। योगेन्द्र भूरा दो साल पहले छात्र नेता रिंकू चौधरी की हत्या के आरोप था, और जेल में बंद था ।
आपको बता दे की कुछ ही दिनों पहले वेस्ट यूपी के कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी को सोमवार दोपहर एडीजे कोर्ट संख्या दस में गोलियों से छलनी कर दिया गया। इस सनसनीखेज वारदात को बाल सुधार गृह से अप्रैल 2014 में फरार हुए शामली के बहावड़ी निवासी किशोर ने अंजाम दिया था ।
उसने पिस्टल की दो मैगजीन विक्की त्यागी पर खाली कर दी, इसके बाद हत्यारोपी ने कोर्ट में ही पिस्टल फेंककर आत्मसमर्पण कर दिया। गोलियों की तड़तड़ाहट से कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई।
विक्की त्यागी जुर्म की दुनिया में आतंक का बादशाह था। हमलावर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में वकील के वेष में अंदर आया और मामले की सुनवाई की दौरान बेखौफ हो वारदात को अंजाम दिया। त्यागी का रक्तरंजित शरीर कठघरे में जमीन पर पडा मिला ।
विक्की त्यागी वर्ष 2011 के हत्या के एक मामले में सोमवार को सुनवाई के लिए कोर्ट में आया था। त्यागी हत्या के आरेप की सुनवाई का सामना कर रहा था, जिसमें आठ लोगों की हत्या कर दी गई थी। विक्की त्यागी पर 50 से भी अधिक मामले दर्ज थे। बताया जा रहा है की हमला करने वाला विक्की त्यागी का ही सताया हुआ और परेशान था। उसने इंसाफ ना मिलने पर ये कदम उठाया।
No comments:
Post a Comment